प्रतापगढ़: योगी सरकार की सख्ती के बाद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. इसी क्रम में नगर कोतवाली क्षेत्र से मोबाइल फोन के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
प्रतापगढ़ में पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार - प्रतापगढ़ पुलिस
प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
एसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर शहरी व ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है. इसी क्रम में गुरुवार को नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली के जीआईसी ग्राउण्ड के पास दो लुटेरों के होने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख दोनों लुटेरे मौके से भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करके चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अतीक पुत्र मुस्तफा निवासी बरिस्ता थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ और शादाब पुत्र कयूम निवासी कटरा छत्रधारी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ जनपद का रहने वाला है. दोनों के पास से लुटी गई एक मोबाइल, लूट के 200 रुपये बरामद किए हैं.