प्रतापगढ़:जिले के मांधाता थाना के गजेहड़ा जंगल के पास लूट की योजना बना रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ़ में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
प्रतापगढ़: लूट की योजना बना रहे दो आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार - crime in pratapgarh
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनके तीन साथी भागने में कामयाब रहे.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गजेड़ा जंगल में झलिया पवारपुर जाने वाली सड़क के पास कुछ लोग इकट्ठा होकर लूट की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस टीम को देखकर वहां मौजूद पांच लोग दो बाइक से भागने लगे. पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को पकड़ लिया और एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति मौके से फरार हो गए.
आरोपियों के पास से एक बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी हनीफ और मो. कलीम ने बताया कि मौके से उसका साथी साबिर उर्फ फुलऊ फरार हो गया है. उसके साथ दो और लोग थे, जिनका वह नहीं जानते हैं. आरोपियों ने बताया कि वह इकट्ठा होकर किसी वाहन चालक को रोककर उसे लूटने की योजना बना रहे थे.