प्रतापगढ़ : जिले में सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, नगर कोतवाली के बाबागंज में अपराधिक तत्वों ने स्थानीय निवासी प्रत्युश मिश्रा के चार पहिया वाहन में तोड़फोड़ की. इसके बाद उनका अपहरण कर लिया. पीड़ित परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर अपहृत प्रत्यय मिश्रा को सकुशल बरामद कर लिया.
दो अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा - अपहरणकर्ता गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
अपहरणकर्ता गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें-तिरुपति में ऑक्सीजन की किल्लत, 11 कोरोना मरीजों की मौत
आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अरोपियों के नाम विपुल शर्मा पुत्र स्वर्गीय सुशील शर्मा और अतुल शर्मा पुत्र मूलचंद शर्मा है. दोनों आरोपी थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.