प्रतापगढ़: योगी सरकार की सख्ती के बाद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. पुलिस ने सोमवार को कंधई थाने के दो टॉप टेन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर जेठवारा थाने से दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है.
प्रतापगढ़: पुलिस ने दो शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को किया गिरफ्तार - प्रतापगढ़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
यूपी के प्रतापगढ़ में सोमवार को पुलिस ने कंधई थाने के दो टॉप टेन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर में आरोपी हैं.
एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है. कंधई थाना प्रभारी संजय पाण्डेय ने पुलिस फोर्स के साथ मिली सूचना के आधार पर मनेहू के पास छापा मारा. इस दौरान जेठवारा थाने के दो टॉप टेन अपराधियों आरिफ और बरकत को गिरफ्तार किया गया. दोनों अपराधी जेठवारा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. प्रतापगढ़ में लगातार अपराधियों के खिलाफ पुलिस धरपकड़ अभियान चला रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ थाना जेठवारा का हिस्ट्रीशीटर है, जिसका एचएस नम्बर 123ए है व थाने के टॉपटेन अपराधियों में चौथे नम्बर का अपराधी है. अभियुक्त बरकत भी थाना जेठवारा का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है, जिसका एचएस नम्बर 119 ए है व थाने के टॉपटेन अपराधियों में आठवें नम्बर का अपराधी है.