प्रतापगढ़: जिले के अन्तु कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहा और कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तमंचा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. इन दोनों को जेल भेज दिया गया है.
एसओ निकेत भारद्वाज पुलिस बल के साथ नरिया प्राथमिक विद्यालय के पास गस्त कर रहे थे. उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि दो अभियुक्त अवैध असलहा के साथ नारिया गांव की तरफ से आ रहे हैं.
प्रतापगढ़: पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार - एसओ निकेत भारद्वाज
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को अवैध असलहा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
दो शातिर अभियुक्तों को अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार.
निकेत भारद्वाज ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर घेराबंदी की. पुलिस को देखकर दोनों अभियुक्त भागने लगे. पुलिस बल ने दौड़ाकर युवकों को दबोच लिया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए युवकों को आर्म्स एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया गया है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST