प्रतापगढ़: योगी सरकार की सख्ती के बाद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. इसी क्रम में जिला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
जाने पूरा मामला
प्रतापगढ़ के एसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी क्रम में जिला पुलिस को मुखबिर से आसपुर देवसरा के देवरखा निमार्णाधीन पुल के पास दो अभियुक्तों के होने की सूचना मिली थी.