उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश सिंह हत्याकांड: दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - प्रतापगढ़ में मर्डर

यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिस ने अखिलेश सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं.

दो आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2021, 10:38 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के अंतर्गत पाण्डेय तारा गांव में अखिलेश सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध पिस्टल, तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है.

जानें पूरा मामला
फतनपुर थाने के अंतर्गत पाण्डेय तारा गांव में 14 मई को दो बाइक सवार चार बदमाशों द्वारा अखिलेश सिंह और उमेश सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान अखिलेश सिंह की मौत हो गई थी. चिकित्सकों द्वारा मजरूम उमेश सिंह को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया था, जिनका इलाज चल रहा है. वादी की तहरीर पर फतनपुर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसके बाद प्रतापगढ़ एसपी आकाश तोमर ने बदमाशों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम गठित की थी, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी.

फतनपुर प्रभारी निरीक्षक इंद्रदेव मय हमरा ने मुखबिर की सूचना थाना क्षेत्र भोजेपुर नहर पुलिया को दी थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को आता देख वहां से भागने लगे. पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का नाम अब्दुल रहमान और शाहरुख है. उनके पास से अवैध तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस 315 बोर, एक देसी पिस्टल 32 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक भी बरामद की गई है.

आरोपियों ने पूछताछ में ये बताया

पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग अखिलेश सिंह की दुकान पर सिगरेट लेने गए थे. उन्होंने हमें सिगरेट नहीं दी, जिसके कारण आपस में कहासुनी और विवाद हो गया था. इससे नाराज होकर उन लोगों ने बदले की भावना से अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पाण्डेय तारा गांव में उनकी दुकान पर जाकर अखिलेश सिंह और उसके भाई उमेश सिंह को गोली मार दी थी. इस मामले में अभी दो अभियुक्त फरार हैं. पुलिस उनकी भी जल्द गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का दावा, प्रदेश में घट रही कोविड मरीजों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details