उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, तमंचा बरामद - जगनीपुर बॉर्डर से दो गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है.

etv bharat
गिरफ्तार

By

Published : Jul 19, 2020, 3:31 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: योगी सरकार की सख्ती के बाद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. इसी क्रम में फतनपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध असलहे और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

एसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है. इसी क्रम में शनिवार को फतनपुर पुलिस को मुखबिर से जगनीपुर बॉर्डर के पास दो अभियुक्तों के होने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख दोनों अपराधी मौके से भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मनोज कुमार सरोज निवासी बघोला थाना बहरिया जनपद प्रयागराज का रहने वाला है, वहीं दूसरा मोहित कुमार सरोज निवासी आसपुर देवसरा का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक इनके पास से एक अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details