प्रतापगढ़:जिले में मंगलवार को सूचना पर कंधई पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को काफी दिनों से इन अभियुक्तों की तलाश थी. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 4 चोरी की बाइक और एक कार बरामद हुई है.
जिले में लॉकडाउन के दौरान भी अपराधियों की सक्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिलीप कंधई थाना क्षेत्र के दिलीपपुर चौकी अंतर्गत बाबा बेलखरनाथ सई नदी पुल के पास से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
चोरी की मोटरसाइकिल और एक कार बरामद
लुटेरों के पास से चार चोरी की बाइक और एक कार बरामद हुई है. साथ ही दो मोबाइल, 315 बोर दो जिंदा कारतूस, एक अवैध 312 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
तीनों को भेजा गया जेल
इनके खिलाफ कंधई थाने में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया. पकड़े गए तीनों शातिर अपराधी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और काफी दिनों से यह ग्रुप बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. कार्रवाई के दौरान स्वाट स्टीम के साथ कंधई पुलिस और दिलीपपुर चौकी इंचार्ज जयशंकर मौजूद थे. इनके साथ क्षेत्रीय अधिकारी पट्टी रामेश चन्द्र और एडिशनल एसपी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी भी मौजूद थे.