प्रतापगढ़:थानाअंतू पुलिस ने गुरुवार को घेरबंदी कर चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश फरार हो गया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान राघईपुर निवासी आकाश सरोज पुत्र लालबहादुर, जेठवारा थाना के डेरवा निवासी दीपक सरोज, लालगंज कोतवाली के शीतलमऊ निवासी शिवाकांत सोनी पुत्र घनस्याम सोनी और अंतू थाना के बझान निवासी उदयराज सिंह पुत्र जयनरायन सिंह के रूप में हुई है. बदमाशों के पास से 20 लाख से अधिक के चोरी किए हुए जेवरात बरामद हुए हैं.
गुरुवार को तेजगढ़ सई नदी के पुल के पास से पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अब तक 24 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. फरार अभियुक्त व उनकी गैंग का सरगना अविनाश उर्फ कुंभकर्ण निवासी राघईपूर थाना अंतू है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.