उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में 20 लाख के जेवर सहित चार बदमाश गिरफ्तार - thana antu

प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना अंतू पुलिस ने चोरी के 20 लाख के जेवरात साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार बदमाश की तलाश जारी है.

पुलिस की गिरफ्त में चोर.
पुलिस की गिरफ्त में चोर.

By

Published : Oct 9, 2020, 9:42 AM IST

प्रतापगढ़:थानाअंतू पुलिस ने गुरुवार को घेरबंदी कर चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश फरार हो गया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान राघईपुर निवासी आकाश सरोज पुत्र लालबहादुर, जेठवारा थाना के डेरवा निवासी दीपक सरोज, लालगंज कोतवाली के शीतलमऊ निवासी शिवाकांत सोनी पुत्र घनस्याम सोनी और अंतू थाना के बझान निवासी उदयराज सिंह पुत्र जयनरायन सिंह के रूप में हुई है. बदमाशों के पास से 20 लाख से अधिक के चोरी किए हुए जेवरात बरामद हुए हैं.

गुरुवार को तेजगढ़ सई नदी के पुल के पास से पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अब तक 24 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. फरार अभियुक्त व उनकी गैंग का सरगना अविनाश उर्फ कुंभकर्ण निवासी राघईपूर थाना अंतू है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इनका गैंग प्रतापगढ़ के साथ ही आसपास के जनपदों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पकड़े गए शिवाकांत सोनी की लालगंज क्षेत्र के शीतलमऊ में ज्वैलरी की दुकान है. चोरी के सारे गहने यहीं पर बेचे जाते थे. आरोपियों पर पहले से दर्जनभर मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

अंतू का तेजगढ़ इलाका जंगलों से घिरा हुआ है. ऐसे में ये लोग तमंचे के बल पर लोगों को लूटने का काम भी करते हैं. दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले इन लोगों से जब पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ की, तो कई बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ.

-अनुराग आर्य, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details