प्रतापगढ़: योगी सरकार की सख्ती के बाद पुलिस ने अपराधी की धरपकड़ तेज कर दी है. जिले के प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र में हत्या में वांछित आरोपी को पुलिस ने अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी में सांगीपुर थाना पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक हत्या के अपराधी को धर-दबोचा है.
प्रतापगढ़ के एसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. सांगीपुर थाना क्षेत्र के डालिम उर्फ जालिम निवासी गोखाडी पूरे चयन का रहने वाला है. पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि सांगीपुर के ककोरिया मोड पर एक शख्स सुनसान स्थान पर खड़ा है. रात्रि के दौरान पुलिस की मोटरसाइकिल की लाइट लगने पर वह रास्ते से हटने लगा. नजदीक पहुंचने पर जब पुलिस ने उस शख्स को रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा.
प्रतापगढ़ में हत्यारोपी गिरफ्तार, असलहा बरामद
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सांगीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए शख्स के कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है.
आरोपी गिरफ्तार.
पुलिस ने आरोपी युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम डालिम उर्फ जालिम निवासी ग्राम गोखाडी बताया है. सांगीपुर के थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पकड़े गए हत्यारोपी के कब्जे से एक 312 बोर का देसी तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST