प्रतापगढ़:महेशगंज कोतवाली क्षेत्र से अपराधियों की टॉप 10 सूची में शामिल एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक किलो तीन सौ ग्राम अवैध गांजा और बिक्री के 1060 रुपये बरामद किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े हिस्ट्रीशीटर पर आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी कई वर्ष से फरार चल रहा था.
प्रतापगढ़: टॉप 10 सूची में शामिल आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - फरार आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में टॉप 10 में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक किलो तीन सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है.
प्रतापगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई महेशगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजापुर मोड़ के पास की है. संदिग्ध स्थिति में पाए जाने पर जब शख्स की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक किलो तीन सौ ग्राम अवैध गांजा और 1060 रुपये मिला. इसके साथ ही अभियुक्त के पास बिक्री किया गया गांजे का पैसा बरामद किया गया.
वहीं गहनता से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम लक्ष्मीकांत मिश्रा है, जो कि महेशगंज थाना क्षेत्र के पूरे नीलकंठ मजरे राजापुर का निवासी है. पुलिस रिकॉर्ड में लक्ष्मीकांत मिश्रा थाने का स्थानीय टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है. अभियुक्त पर गिरफ्तारी के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है.