प्रतापगढ़: महिला को प्रलोभन देकर षड्यंत्र के तहत दुष्कर्म का केस कराने वाला गिरफ्तार - pratapgarh crime news
प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना के अंतर्गत महिला को प्रलोभन देकर षड्यंत्र के तहत दुष्कर्म का अभियोग पंजीकृत कराने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने साजिश के तहत महिला को प्रलोभन देकर यह आरोप लगवाया था.
प्रतापगढ़: जिले के मानिकपुर थाना के अंतर्गत महिला को प्रलोभन देकर षड्यंत्र के तहत दुष्कर्म का अभियोग पंजीकृत कराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले के मानिकपुर थाना के अंतर्गत गांव की एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ 14 अक्टूबर 2020 को करीब रात 8 बजे घर जाते समय रास्ते में एक व्यक्ति विजय जायसवाल निवासी चौकपारपुर थाना मानिकपुर ने दुष्कर्म किया. इस सूचना पर उक्त आरोपी के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्रीय अधिकारी कुण्डा द्वारा संपादित की जा रही थी. इसी दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि आरोपी विजय जायसवाल व अन्य ग्रामवासियों द्वारा ग्राम सभा में कराए गए कार्यों में अनियमितता बरतने व सरकारी धन गबन करने के संबंध में ग्राम प्रधान चौकापारपुर वृंदावन मौर्य उर्फ मुनि के बीच शिकायत की थी. प्रतापगढ़ से जांच टीम आई थी.
इसी रंजिश के कारण ग्राम प्रधान चौककापारपुर वृंदावन मौर्य उर्फ मुनि द्वारा गांव की एक महिला को प्रलोभन देकर अपने स्वार्थ के लिए साजिश के झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए मुकदमा पंजीकृत कराया गया. विवेचना के आधार पर अंतिम रिपोर्ट दी जाएगी. मुखबिर की सूचना पर आरोपी वृंदावन मौर्य उर्फ मुनि को मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र अलीगंज चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रतापगढ़ एसपी अनुराग आर्या के निर्देश पर जांच कराई जा रही है. निर्दोष पाए जाने पर युवक को रिहा कर दिया गया है. वहीं षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.