उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: पुलिस वांटेड अपराधियों की गाजे बाजे के साथ करा रही मुनादी - पुलिस लोगों से अपराधियों को पकड़ने की कर रही अपील

यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिस वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए गाजे बाजे के साथ मुनादी करा रही है. ढोल-ताशे की धुनों के साथ माइक पर अपराधी का आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है. यही नहीं इलाके भर में संगीत की धुनों पर अपराधी को पकड़वाने वाले को उचित इनाम देने की बात कही जा रही है.

police appealed villagers to help out caught criminals
पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए करा रही मुनादी

By

Published : Jun 16, 2020, 2:51 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए अब प्रतापगढ़ पुलिस को स्थानीय लोगों की मदद चाहिए. अब हर थाना क्षेत्रों में पुलिस फरार वांटेड बदमाशों के लिए मुनादी करा रही है. इस तरह की मुनादी से इलाकों में हड़कंप मच गया है. इससे पहले भी मुनादी कराई गई है, लेकिन इतने संगीतमय ढंग से ढोल ताशे के साथ मुनादी कभी नहीं हुई. इस बार पुलिस लाउडस्पीकर के साथ चिन्हित और फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ने में इलाके के लोगों से मदद की बात कर रही है.

पुलिस लोगों से अपराधियों को पकड़ने में कर रही मदद की अपील
मान्धाता थाने के अकोढ़ियां इलाके में पुलिस मुनादी कर रही है. अपराधियों की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखने के साथ ही उसे उचित इनाम देने की बात कही जा रही है. अदालत से फरार घोषित हिस्ट्रीशीटर रणजीत सिंह की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. पुलिस ने लोगों से हिस्ट्रीशीटर के बारे में सूचना देने की अपील की.

इंस्पेक्टर प्रवीण कुशवाहा आज इस इलाके में अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे. उनके इस पहल की लोग प्रसंशा भी कर रहे हैं. इस दौरान बाजारों में ढोल नगाड़ों की आवाज सुनकर भारी भीड़ जुट गई और लोग हैरानी से देखने लगे. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए लोगो से सहयोग मांगा.

जिले में बढ़ते अपराध और फरार अपराधियों को लेकर पुलिस की चिंता बढ़ी है. जिले के टॉप मोस्ट अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से पुलिस कई तरीके अपना रही है. ऐसे में अब मुनादी कर उन अपराधियों तक पहुंचने में लगी है. कुछ समय पहले हर गांव में एक पुलिस मित्र बनाया जाता था. जिनकी तरफ से पुलिस बड़े अपराधों को होने से रोक लेती थी. अब यह व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गई है. ऐसे में पुलिस को नए-नए तरीके अपनाने पड़ रहे हैं.

फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पहले भी यह होता आ रहा है. उन्हें पकड़ने के लिए आसपास के लोगों तक बात पहुंचाने के लिए मुनादी कराई जा रही है. जिससे पुलिस अपराधी तक पहुंच सके.
-एसपी प्रतापगढ़, अभिषेक सिंह

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details