उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस विभाग के आधिकारियों और प्रत्याशियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

प्रतापगढ़ में पुलिसकर्मी ही कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. अतिथि पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन स्थल पर पुलिस विभाग के आधिकारी और प्रत्याशियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं.

बिना मॉस्क के दिखे कर्मी
बिना मॉस्क के दिखे कर्मी

By

Published : Apr 8, 2021, 2:31 PM IST

प्रतापगढ़:जिले में अतिथि पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन स्थल पर पुलिस विभाग आधिकारी और प्रत्याशियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. कोरोना के बढ़ते खतरे के बाद भी कोई भी मास्क नहीं लगाए हुए था. साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं हो रहा था.

यह भी पढ़ें:फटा कुर्ता दिखाते हुए सड़क पर लेटे बीजेपी विधायक, SP पर पिटाई का आरोप

टीम के लोगों ने नहीं पहना मास्क

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामंकन में भारी अव्यवस्था दिखी. सदर तहसील और सदर विकास खण्ड में कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ीं. कोविड-19 हेल्प डेस्क पर जांच करने वाली टीम के कर्मचारी भी बिना मास्क के दिखे.

कैमरे को देखकर लगाया मास्क

जिम्मेदार अधिकारी और पुलिस वाले ही जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सदर एसडीएम मोहनलाल गुप्ता और सीओ सिटी अभय पांडे मीडिया का कैमरा देखकर मास्क लगाने लगे. ड्यूटी में लगे जिम्मेदार अधिकारी ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details