उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस की कार्रवाई, 2 गिरफ्तार - प्रतापगढ़ में अवैध सीमेंट फैक्ट्री का खुलासा

प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना और मानिकपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 6 कमरों से हजारों सीमेंट की बोरियां बरामद की है. साथ ही 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने की सीमेंट फैक्ट्री पर कार्रवाई
पुलिस ने की सीमेंट फैक्ट्री पर कार्रवाई

By

Published : Apr 13, 2021, 7:33 PM IST

प्रतापगढ़ : जिले के हथिगवां थाना और मानिकपुर थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से अवैध सीमेंट बनाने वाले फैक्ट्री पर कार्रवाई की है. इस दौरान 950 सीमेंट की बोरियों के साथ पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं विधिक कार्रवाई करने में पुलिस जुट गई है.

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील अंतर्गत मानिकपुर थाना स्थित हथिगवां थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग जगह पर अभय सीमेंट फैक्ट्री पर कार्रवाई की है. काफी दिनों से चल रही नकली सीमेंट बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. वहीं पुलिस ने फैक्ट्री को सील करते हुए हजारों बोरी सीमेंट बरामद की है. साथ ही पुलिस और भी आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

6 कमरों से सीमेंट की हजारों बोरियां बरामद

एसओजी टीम और हथिगवां थाने के साथ मानिकपुर थाने की पुलिस के सहयोग से इम्तियाज के घर और उसके पड़ोस के लोगों के घरों पर छापा मारा गया. इस दौरान करीब 6 कमरों में हजारों बोरी सीमेंट भरी हुई मिली. इसके बाद पुलिस सीमेंट से भरी बोरियों को थाने ले आई और विधिक कार्रवाई करने में जुट गई.

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि हथिगवां थाना और मानिकपुर थाना अंतर्गत अवैध सीमेंट कारोबार चल रहा था, जिसमें 70% सीमेंट और 30 परसेंट राख मिलाकर मार्केट में बेच रहे थे. इसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में अभय सीमेंट की बोरियां पकड़ी हैं. उनके साथ अलग-अलग जगहों से 2 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें-मऊ: लापरवाही बरतने वाले तीन थाना प्रभारियों पर एसपी ने की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details