उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: वेस्ट मटेरियल से चिकित्सकों ने बनाई सैनिटाइजर मशीन - sanitizer machine from waste material

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जिला महिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को अस्पताल में ही सैनेटाइज करने की सुविधा की गई है. यह सिस्टम डॉक्टरों ने अनुपयोगी हो चुकी अस्पताल की चीजों से खुद बनाया है.

etv bharat
वेस्ट मटेरियल से बनाई सैनिटाइजर मशीन.

By

Published : Apr 18, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिला महिला अस्पताल में आने वाले मरीज अब डॉक्टर के पास खुद सैनिटाइज होकर पहुंचेंगे. यह सैनिटाइज सिस्टम अस्पताल के डॉक्टरों ने खुद बनाया है. इस सैनिटाइज सिस्टम को बनाने के लिए डॉक्टरों ने अस्पताल में अनुपयोगी हो चुके सामानों का इस्तेमाल किया है.

वेस्ट मटेरियल से बनाई सैनिटाइजर मशीन.

अस्पताल के गेट पर लगाई गई सैनिटाइजर मशीन
कोरोना संक्रमण के चलते जिला महिला अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही चल रही है. इसके बाद भी प्रसव कराने के दौरान स्वास्थ्य कर्मी दहशत में रहते थे, जिसके बाद इस मशीन को बनाया गया है. महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर हरीश सिंह ने अस्पताल के वेस्ट मटेरियल से गेट पर सैनिटाइजर मशीन बना डाली. इसके लिए पहले तो होल्डिंग से पर्दा तैयार किया गया, इसके बाद पानी की टंकी में सोडियम हाइपो क्लोराइड का घोल तैयार किया और इसके साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों ने थर्मल स्कैनर भी बनाया.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी बधाई
महिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रीना प्रसाद की देखरेख में एक सप्ताह के भीतर सैनिटाइज सिस्टम काम करने लगा. महिला अस्पताल आने वाले मरीजों से अब स्वास्थ्य कर्मचारियों को घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए ही प्रवेश द्वार पर ही यह सिस्टम लगाया गया है. साथ ही शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने सेनेटाइज सिस्टम का निरीक्षण कर इसे बनाने वाले डॉक्टरों को बधाई भी दी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details