प्रतापगढ़ः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. वहीं लॉकडाउन के दौरान कोई बाहर न निकले, इसके लिए पुलिस कर्मी लगातार ड्यूटी पर मुस्तैद है. बुधवार को जिले में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रही पुलिस का जिले की जनता ने जोरदार स्वागत किया.
प्रतापगढ़: लोगों ने लॉकडाउन पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा को सराहा - पुलिसकर्मियों का स्वागत
कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में जारी लॉकडाउन के दौरान पुलिस कर्मी बाखूबी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. बुधवार को प्रतापगढ़ जिले की जनता ने पुलिस के कामों की सराहना करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया.
पुलिसकर्मियों का जोरदार स्वागत.
फूल बरसा कर पुलिसकर्मियों का स्वागत
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहा है. वहीं इस दौरान पुलिस कर्मी बाखूबी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. पुलिस वालों की कर्तव्यनिष्ठा पर जिले की जनता ने फूल बरसा कर और आरती उतार कर स्वागत किया. वहीं जिले की पुलिस भी लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST