प्रतापगढ़: जनपद के ग्रामीण इलाके कटरा बाजार में मंगलवार की सुबह लोग सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते नजर आए. प्रशासन की ओर से लाख समझाने के बाद भी लोगों में कोरोना महामारी को लेकर सजगता नहीं दिख रही है. बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा. बाजार में सामान और सब्जियां खरीदने के लिए लोग सुबह से ही पहुंच गए. यही हाल पृथ्वीगंज, दीवानगंज, मदाफरपुर बाजार में भी देखने को मिला.
प्रतापगढ़: सब्जी खरीदने की मची होड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
प्रतापगढ़ जनपद के ग्रामीण इलाके कटरा बाजार में मंगलवार की सुबह लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. लोगों को सामान और सब्जियां खरीदने में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रहा. पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया.
सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
जनपद में लॉकडाउन को लेकर तमाम दिशा निर्देश लोगों को दिए गए हैं. दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है, लेकिन उसका असर होता नहीं दिख रहा. आपको बता दें जिले में अभी तक कुल 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST