प्रतापगढ़: कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन का बैंक ग्राहकों पर कोई असर नजर नहीं आ रहा है. लॉकडाउन के दौरान बैंकों के बाहर भीड़ लग रही है. प्रतापगढ़ के बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा निकालने लिए काफी लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन ये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे. बैंक में लोगों की सुबह से ही भीड़ जुट रही है. बिना मास्क के लोग एक दूसरे के आसपास आ जा रहे हैं. इस पर प्रशासन भी कोई सख्ती करता नजर नहीं आ रहा.
प्रतापगढ़: लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन, बैंक के बाहर लगी भीड़
प्रतापगढ़ में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे. बैंक के बाहर भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. प्रशासन भी कोई कर्रवाई करता नजर नहीं आ रहा.
प्रतापगढ़
बैंक ऑफ बड़ौदा की महोली ब्रांच में लोग लॉकडाउन के कोई भी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तार-तार कर पैसै निकालने की होड़ में लोग लगे हैं. लोग एक मीटर की दूरी पर खड़ा होना तो दूर धक्का मुक्की करते देखे गए. यहां पर पुलिस की भी तैनाती नहीं की गई है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST