प्रतापगढ़: लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी कड़ी घूप में डटकर लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं. इसी कड़ी में विमल पान मसाला के मालिक ने पुलिसकर्मियों को अपने जन्मदिन पर छांछ और बिस्किट वितरित किए. वहीं रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष ने गरीबों को राशन बांटा.
प्रतापगढ़: पुलिसकर्मियों और गरीबों की मदद के लिए लोग उठा रहे कदम
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में विमल पान मसाला के मालिक ने अपने जन्मदिन पर पुलिसकर्मियों को छांछ और बिस्किट बांटा है. इसके साथ ही रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष ने अपनी संस्थान की तरफ से गरीब लोगों की मदद की है.
लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों और गरीबों की मदद
जिले में लॉकडाउन के समय विमल पान मसाला के मालिक मनोज श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिवस पर पुलिसकर्मियों को छांछ और बिस्किट वितरित किए. वहीं रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय ने गरीब लोगों की मदद करने करने के लिए दो लोगों को मुफ्त में रक्त उपलब्ध कराया है. साथ ही रक्त संस्थान की तरफ से गरीब असहाय लोगों के घर तक राशन भी पहुंचा है. यह संस्था लगातार लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए काम कर रही है.
जरूरतमंद लोगों को सभी ने बांटे राशन
रक्त संस्थान के साथ ही अध्यक्ष निर्मल पांडेय ,सचिव कार्तिकेय पाठक, मुख्य सहयोगी अंकुर पांडेय, डॉ. अमिता मिश्रा, मुक्तेश मिश्रा, स्वामी नाथ तिवारी, कमला कान्त त्रिपाठी, डॉ. विनोद शुक्ला (प्राचार्य,एम डी पी जी प्रतापगढ़) आदि लोगों ने गरीबों को राशन बांटा है.