प्रतापगढ़: जिले के हॉटस्पॉट इलाके में सख्ती के बावजूद लोग बैरीकेडिंग तोड़कर अंदर घुस रहे हैं. फलमंडी गेट, श्यामबिहारी गली गेट पर लोग बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसते नजर आ रहे हैं. जबकि डीएम ने सख्त हिदायत दी है कि हॉटस्पॉट इलाके में कोई भी व्यक्ति घुसने ना पाए.
शहर के जिला अस्पताल के आसपास के इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पूरी तरह प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. गलियों में लोगों का आना जाना पूरी तरह बंद करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है. जहां पर 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है.
प्रतापगढ़: हॉटस्पॉट में लापरवाही, बैरिकेडिंग तोड़कर घुस रहे लोग - प्रतापगढ़ हॉटस्पॉट एरिया ताजा खबर
प्रतापगढ़ में इन दिनों हॉटस्पॉट इलाकों में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. लोग इन इलाकों में बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस रहे हैं. जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही इन इलाकों से पुलिस कर्मी नदारद दिखे.
बैरीकेडिंग तोड़कर घुसते लोग
मगर इस समय यहां बड़ी लापरवाही सामने आयी. लोग बाइक लेकर आ जा रहे है. इलाकों से पुलिसकर्मी नदारद है. जबकि जिलाधिकारी रूपेश कुमार लगातार हॉटस्पॉट एरिया का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने साफ कहा है कि कोई भी बैरिकेडिंग तोड़ कर अंदर या बाहर गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिले में इस समय 41 इलाकों को हॉटस्पॉट बनायागया है, लेकिन इन स्थानों पर लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST