प्रतापगढ़:मानिकपुर टाउन एरिया में शनिवार रात अनिल मौर्या के घर में कुछ चोर घुसे थे. इस दौरान घर के लोग जाग गए. शोर मचाने पर आस-पास के लोग जुटे और एक चोर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. चोर को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया है. भागते समय चोरों ने अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग भी की.
प्रतापगढ़ स्थित मानिकपुर टाउन एरिया में शनिवार की रात अनिल मौर्या के घर में करीब 6 से अधिक चोरों ने धाबा बोल दिया. घर में घुसने की आहट से घरवाले जग गए. तभी सभी लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर चोर भी इधर-उधर भागने लगे, तभी लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया. लोगों ने पकड़े गए चोर की जमकर पिटाई की.