उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: घर में घुसे चोर की जमकर पिटाई - चोरों की पिटाई हुई

यूपी के प्रतापगढ़ में बीती रात चोरों के एक गिरोह ने अनिल मौर्या के घर पर धाबा बोल दिया. इस दौरान घर वालों ने गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. घायल को प्रयागराज रेफर किया गया है.

घर में चोरी करने के लिए घुसे चोर की पिटाई
घर में चोरी करने के लिए घुसे चोर की पिटाई

By

Published : Nov 1, 2020, 1:03 PM IST

प्रतापगढ़:मानिकपुर टाउन एरिया में शनिवार रात अनिल मौर्या के घर में कुछ चोर घुसे थे. इस दौरान घर के लोग जाग गए. शोर मचाने पर आस-पास के लोग जुटे और एक चोर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. चोर को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया है. भागते समय चोरों ने अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग भी की.

प्रतापगढ़ स्थित मानिकपुर टाउन एरिया में शनिवार की रात अनिल मौर्या के घर में करीब 6 से अधिक चोरों ने धाबा बोल दिया. घर में घुसने की आहट से घरवाले जग गए. तभी सभी लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर चोर भी इधर-उधर भागने लगे, तभी लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया. लोगों ने पकड़े गए चोर की जमकर पिटाई की.

मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घायल चोर को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को प्रयागराज के लिए रेफर किया गया. इलाके की कई बड़ी-बड़ी चोरियों में इस गिरोह का हाथ बताया जा रहा है. पुलिस ने घायल चोर से पूछताछ की, तो गिरोह के लोगों का नाम सामने आए. पुलिस निशानदेही पर चोरों के घरों में दबिश दे रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चोरों का गिरोह कुण्डा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पूछताछ के बाद कई बड़ी घटनाओं का खुलासा होगा. मामले में सीओ कुंडा के साथ-साथ महेशगंज पुलिस को भी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details