प्रतापगढ़:जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के औराइन में 19 मार्च को जमीन की रंजिश में कृष्ण कुमार, अंकित, अंबुज, आलोक आदि ने देवनारायण तिवारी (60) को शौच जाते समय लाठी, डंडे व धुरमुस से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस मारपीट में देवनारायण की बहू माधुरी व नाती अनुराग को भी चोटें आईं थी. इस मामले में देवनारायण के बेटे जितेंद्र त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त चार लोगों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज की थी.
दबंगों की पिटाई से घायल बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में दबंगों की पिटाई से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
स्वरूपरानी अस्पताल में चल रहा था इलाज
देवनारायण का प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में इलाज चल रहा था. शनिवार दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया. प्रयागराज से घर लौटते समय शाम को परिजनों ने शव को पट्टी थाने गेट के सामने रखकर सड़क जाम कर दी. करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा.
पुलिस ने दबंगों के खिलाफ नहीं की कार्रवाई
मौके पर पहुंचे एसआई धर्मेंद्र सिंह के सामने परिजन आरोप लगाने लगे कि पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और न ही उनकी गिरफ्तारी हुई. पट्टी सीओ प्रभात कुमार ने परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया और एंबुलेंस से शव उनके घर भेजा.