प्रतापगढ़:यूपी में लोग कोरोना महामारी से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. इसी क्रम में जनपद में लोग कोरोना से बचने के लिए गले में एक कार्ड पहने नजर आ रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि इस कार्ड को पहनने से वे कोरोना से सुरक्षित हो जाते हैं. बाजारों में इस कार्ड की कीमत 100 से 150 रुपये तक है. हालांकि सीएमएस पीपी पांडे ने कहा कि यह कार्ड किसी मेडिकल एजेंसी द्वारा प्रमाणित नहीं किया गया है.
- प्रतापगढ़ में लोग कोरोना से बचने के लिए गले में एक कार्ड पहने नजर आ रहे हैं.
- स्थानीय लोगों ने बताया, बाजारों में यह कार्ड आसानी से मिल रहा है.
- सीएमएस ने लोगों से डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा यह कार्ड
जिले में लोग कोरोना से बचने के लिए गले में एक कार्ड पहने नजर आ रहे हैं. स्थानीय नागरिक आसिफ खान का कहना है कि बाजार में यह कार्ड धड़ल्ले से बिक रहा है. इस कार्ड को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह कोरोना से सुरक्षा प्रदान करता है. आसिफ ने बताया कि इस कार्ड पर लिखा है "गेट आउट कोरोना".