प्रतापगढ़: कोरोना की जांच को लेकर दिन-रात काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतापगढ़ के कंधई थाना इलाके के चौखड़ गांव में लोग डॉक्टर्स से बच रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम चौखड़ गांव पहुंची तो ग्रामीण जंगल की तरफ भाग निकले.
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है, लेकिन बाहरी राज्यों और शहरों से आए लोग कहीं-कहीं सहयोग नहीं कर रहे. कंधई के चौखड़ गांव में लोग दूर से स्वास्थ्य टीम को देखते ही जंगल की तरफ भाग जा रहे और कई छिप रह हैं.