उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सीएमओ कार्यालय में बना कॉल सेंटर, कोरोना के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक - about corona virus

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं प्रतापगढ़ के सीएमओ कार्यालय में लॉकडाउन के बाद लोगों में काफी जागरूकता देखने को मिल रही है. किसी में भी लक्षण दिखने पर लोग तत्काल सीएमओ कार्यालय को सूचित कर रहे हैं.

etv bharat
सीएमओ कार्यालय में बना कॉल सेंटर

By

Published : Mar 26, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: सीएमओ कार्यालय में लॉकडाउन के पहले जहां कम कॉल आ रही थीं, वहीं 21 तारीख से लगे लॉकडाउन के बाद कॉल सेंटर 24 घण्टे चल रही और कंट्रोल रूम में आए कॉल्स से पता चल रहा है कि लोग जागरूक हैं.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की. इस लॉकडाउन का व्यापक असर प्रतापगढ़ में देखने को मिल रहा है. सीएमओ कार्यालय में बीती 21 तारीख के बाद से कंट्रोल रूम में लोगों में काफी जागरूकता नजर आ रही है.

शहरी और ग्रामीण हर क्षेत्र के लोग कोरोना वायरस से फैली महामारी से जागरूक हैं और किसी में भी लक्षण दिखने पर तत्काल सूचित कर रहे हैं. 21 तारीख को सीएमओ कार्यालय पर 37 कॉल्स आईं, वहीं 26 तारीख की दोपहर तक 250 कॉल्स रिकॉर्ड की गईं.

कॉलों की संख्या बढ़ने से प्रतीत हो रहा है कि लॉकडाउन के बाद लोगों में जागरूकता बढ़ गई है. बाहर से आने वालों की सूचना ग्राम प्रधान से लेकर स्थानीय लोग सीएमओ कार्यालय को दे रहे हैं. इस तरह से लोगों की जांच और उनकी मॉनिटरिंग करने में आसानी हो रही है.

कोरोना की रिपोर्टिंग के लिए बाकायदा सीएमओ के ऑफिस में आईटी सेल लगातार काम कर रही है. चौबीसों घण्टे कॉल सेंटर पर अलग अलग शिफ्टों में कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं.

संदिग्धों की जांच और जरूरत पड़ने पर उन्हें एडमिट करने के लिए लेबल 1 के मरीजों के लिए जिला अस्पताल में 10 बेडों का आइसोलेशन वार्ड पहले से ही बनाया गया है तो वहीं वार्ड और उसकी बिल्डिंग में चल रहे वन स्टॉप सेंटर को खाली करा लिया गया है. सदर में बने ट्रॉमा सेंटर में भी 10 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर 30 बेड तक विस्तारित किया जा सकता है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details