प्रतापगढ़: जिले के हथिगवा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का असर दिख रहा है. हथिगवा एसओ उदय त्रिपाठी 24 घंटे लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप अपने घरों में रहे, जितना हो सके बाहर न निकले. आपकी सुरक्षा के लिए हथिगवा की पुलिस तत्पर है.
प्रतापगढ़ में हथिगवा पुलिस के सराहनीय कार्य से लोगों में उत्साह
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लॉकडाउन के दौरान हथिगवा पुलिस के कार्यों की लोग सराहना कर रहे हैं. पुलिस लोगों को तक जरूरी चीजे पहुंचा रही है, तो वहीं लोगों को जागरूक भी कर रही है.
हथिगवा पुलिस ने अपने क्षेत्र के सभी बार्डरों को सील कर दिया है, जो बाहर निकल रहे हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है. हथिगवा एसओ लोगों से गुजारिश कर रहे हैं कि घर का एक ही सदस्य बाहर जाए और खाने-पीने और मेडिकल सम्बंधित चीजों को लेकर घर के अंदर रहें. लोगों से अपील है कि सोशल डिस्टेंस बनाए रखें.
गांव में जहां लोगों को खाने को कुछ नहीं है, वहां खाने की सामग्रियों को भिजवाया जा रहा है. सिपाही श्रीओम मिश्रा अपनी टीम के साथ जहानाबाद पुल के पास असहाय लोगों को खाने की सामग्री वितरित कर रहे हैं. पुलिस के इस कार्य के लिए हथिगवा क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की सराहना की है.