प्रतापगढ़: पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में पीस पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - प्रतापगढ़ में पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन
प्रतापगढ़ जिले में पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही मूल्य वृद्धि वापस न लेने पर बड़े आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
प्रतापगढ़:पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा है. पूरे देश में सरकार के खिलाफ कई पार्टियां प्रदर्शन कर रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को जिले में पीस पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा.
बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी
जिले में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर पीस पार्टी ने सोमवार को प्रदर्शन किया. पीस पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अपनी कई मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही मूल्य वृद्धि वापस न लेने पर बड़े आंदोलन करने की चेतावनी भी दी. जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुल मतीन ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत सबसे कम है, तो तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
पेट्रोलियम पदार्थ कीमतों में बढ़ोतरी आपराधिक कृत्य
जिलाध्यक्ष अब्दुल मतीन ने कहा कि 21 दिनों से लगातार हर रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है. भाजपा सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी करके आपराधिक कृत्य किया है. वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अब्दुल मतीन कासमी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से माध्यम वर्ग, किसान और व्यापारी सब परेशान हैं. जनता कोरोना से पहले से ही संकट झेल रही है. इसी बीच भाजपा सरकार संकट कम करने के बजाए घाव और गहरा करने का काम कर रही है.
जिला सचिव नफीस ने बताया कि कच्चे तेल का दाम कम है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि यह अनैतिक है. इसका लाभ आम जनता को नहीं है. इस सूट-बूट की सरकार को मध्यमवर्ग, किसान और गरीबों के प्रति इतनी उदासीनता क्यों?