प्रतापगढ़: परशुराम सेना ने प्रवासी कामगारों को जिले स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एटीएल (ऑटो-ट्रैक्टर लिमिटेड) शुरू करने की मांग उठाई है. परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि एटीएल के शुरू होने से एक हजार लोगों को रोगजार मिल सकेगा.
परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा सरकार को पत्र
परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने यूपी सरकार को पत्र लिखकर एटीएल को शुरू करने की मांग की. जिसमें उन्होंने कहा कि, इस समय देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में प्रतापगढ़ में बंद पड़ी एटीएल को फिर से शुरू किया जाए. साथ ही औद्योगिक क्षेत्र सुखपाल नगर में कार्यरत फैक्ट्री को अनुदान प्रदान करते हुए उसका विस्तार किया जाए.
एटीएल शुरू करने की मांग
परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने कई सालों से बंद फैक्ट्री एटीएल को चालू करने के लिए सरकार को पत्र लिखा है. साथ ही पत्र में लिखा है कि सरकारी व अर्ध सरकारी प्रतिष्ठान बंद होने व निर्माण कार्य में कमी आने के कारण प्रवासी कामगार अपनी जन्म भूमि की तरफ पलायन करने को मजबूर हो रहे है. ऐसे में उनके सामने अपने परिवार का जीवन यापन करने का संकट खड़ा हो गया है.