प्रतापगढ़: प्रदेश के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों के कार्यालयों, उनकी बैठकों के आयोजन और ग्राम स्तर पर पंचायत सचिव की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पंचायत भवन का निर्माण कराया जाता है. भवन में एक बैठक हॉल, दो कार्यालय कक्ष, कर्मी आवास, बरामदा व शौचालय खण्ड का निर्माण होता है. वहीं प्रदेश सरकार ने जर्जर सरकारी भवनों के कायाकल्प के लिए निर्देश भी दिए हैं. इसके बावजूद विकास खंड बाबा बेलखर नाथ धाम के बसीरपुर स्थित ग्राम पंचायत भवन जर्जर हालत में निष्प्रयोज्य पड़ा हुआ है.
बसीरतपुर में साल 1999 में पंचायत सचिव की ग्राम सभा में उपलब्धता और ग्रामवासियों के साथ मीटिंग की सुविधा के लिए पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था. यह पंचायत भवन अब वर्तमान स्थिति में जर्जर हो चुका है. इसके चारों ओर झाड़ियां उग आयी हैं. भवन की छत और दीवारें गिरने के कगार पर हैं. इसी छत के नीचे अवैध रूप से ग्राम सभा के कोटे की दुकान का संचालन होता है, जहां ग्रामवासियों की भारी भीड़ एकत्रित होती है. इससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.