प्रतापगढ़: जिले के नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज के वार्ड संख्या 2 बाजार खास पूर्वी में सबमर्सिबल का पानी से भरा हुआ ओवरहेड टैंक अचानक गिर गया. यह ओवरहेड टैंक प्राथमिक विद्यालय चौराहे पर नगर पंचायत की ओर से लगवाया गया था. वहीं पर खेल रहे बच्चे और राहगीर बाल-बाल बच गए. यदि ओवरहेड टैंक की जद में कोई आ जाता तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी. सबमर्सिबल ओवरहेड टैंक जिस लोहे के स्टैंड पर लगा था, वह जंग लगकर सड़ चुका था.
प्रतापगढ़ में गिरा सबमर्सिबल ओवरहेड टैंक, बड़ा हादसा टला - overhead tank collapses
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पानी से भरा एक ओवरहेड टैंक गिर गया. बताया जा रहा है कि इसका स्टैंड कई सालों से जंग लगकर खराब हो गया था. कई बार इसे ठीक कराने के लिए भी कहा गया, लेकिन इसे ठीक नहीं कराया जा सका.
बताया जा रहा है कि दो पैरों के स्टैंड के सहारे वह जर्जर हालत में वर्षों से पड़ा था. वार्ड के सभासद संगम लाल गुप्ता ने नगर पंचायत कार्यालय को जर्जर स्टैंड के सम्बंध में कई बार अवगत कराने के साथ-साथ गिरने की आशंका भी व्यक्त की थी. उन्होंने कई बार चेताया था कि यदि समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसके बावजूद नगर पंचायत में नियुक्त अधिशाषी अधिकारी अंजू यादव ने सभासद की शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया.
इसका परिणाम मंगलवार को देखने को मिला. यहां एक बड़ी दुर्घटना होते होते रह गई. दुर्घटनास्थल के पास ही हाई मास्ट का लगा पोल भी है, जो नीचे बिल्कुल जर्जर हो चुका है. यदि समय रहते इसे भी ठीक न किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब हाई मास्ट पोल भी गिर सकता है और यहां बड़ा हादसा हो सकता है.