उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

45 दिन बाद खोली गई ओपीडी, डर के मारे नहीं आ रहे मरीज - 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी

प्रतापगढ़ में 45 दिनों के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के साथ-साथ सभी सीएससी की ओपीडी और आईपीडी खोल दी गई है. हालांकि अभी अस्पताल में लोगों की संख्या काफी कम दिख रही है.

45 दिन बाद खोली गई ओपीडी
45 दिन बाद खोली गई ओपीडी

By

Published : Jun 5, 2021, 6:49 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में 45 दिनों के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के साथ-साथ सभी सीएससी की ओपीडी और आईपीडी खोल दी गई है. हालांकि, कोरोना के भय से अधिकतर मरीज अस्पतालों से दूरी बनाए हुए हैं. 20 अप्रैल से जिला अस्पताल सहित सीएससी में ओपीडी सेवा बंद थी. डेढ़ माह बाद अस्पतालों की ओपीडी में भीड़ न के बराबर थी. दूसरे दिन मेडिकल कॉलेज में केवल 5 मरीजों का ऑपरेशन हुआ.

45 दिन बाद खोली गई ओपीडी

'ओपीडी में मात्र 100 लोग ही पहुंचे'

मेडिकल कॉलेज में जहां प्रतिदिन 900 के गरीब मरीज आते थे, वहीं शनिवार को मात्र 100 आदमी ही दिखे. जबकि 5 मरीजों ने अस्पताल खुलने के बाद ऑपरेशन कराया. हालांकि अब धीरे-धीरे अस्पतालों की तरफ लोगों का आना होगा. सीएमएस सुरेश सिंह ने लोगों से अपील की है कि सावधानी से ही कोरोना से लड़ा जा सकता है. ऐसे में 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी के साथ लोग अस्पताल आएं. अस्पताल में भीड़-भाड़ बिल्कुल ना लगाएं.

इसे भी पढ़ें:शराब माफिया ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर, देखती रह गई पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details