प्रतापगढ़: जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले के कुंडा इलाके के कैमा गांव में रायबरेली से आया युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने युवक का सैंपल लेकर 8 मई को कोरोना जांच के लिए भेजा था. इसकी रिपोर्ट रविवार को आई तो युवक कोरोना पॉजिटिव निकला.
प्रतापगढ़: रायबरेली से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव - प्रतापगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला
प्रतापगढ़ जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला आया है. यह युवक रायबरेली से आया था. स्वास्थ्य विभाग ने युवक की कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे, जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
अब तक कुल 12 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 6 कोरोना पॉजिटिव और 6 लोग कोरोना निगेटिव पाए गए हैं. प्रतापगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में 19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. दरअसल, कुंडा इलाके के कैमा गांव में 7 मई को रायबरेली से यह युवक आया था.
रायबरेली में युवक टैम्पो चलाता था. बाहर से आकर घर पहुंचे युवक की सूचना पर 8 मई को स्वास्थ्य महकमे की टीम ने सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा था, जिसमें अब तक कुल 12 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. इस रिपोर्ट में तबलीगी जमात के 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कैमा गांव के 5 किमी के रेडियस में पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है.