प्रतापगढ़: लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है.
कार ने बाइक में मारी टक्कर, 1 की मौत 2 घायल - प्रतापगढ़ समाचार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की मौत हो गई है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रतापगढ़ सड़क हादसे में युवक की मौत.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक सुभाष वर्मा जेठवारा इलाके के डांडी गांव का रहने वाला था. मृतक मां बाप की इकलौती संतान था. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों घायलों को प्रयागराज इलाज के लिए भेजा गया है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST