प्रतापगढ़:जिले के रहने वाले एक युवक की दुबई में 20 अप्रैल को हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहां से शव लाने के लिए परिजनों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. मामला कुंडा कोतवाली के टिकरी दशरथ पुर गांव का है.
लाॅकडाउन: दुबई में एक युवक की हार्ट अटैक से मौत, नहीं आ पा रहा शव
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक युवक की दुबई में हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहां से शव लाने को लेकर परिजन सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. दरअसल कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने पूरी तरह से बंद है. ऐसे में बिना गृह मंत्रालय के अनुमति के शव नहीं आ सकता है.
युवक की मौत के बाद रोते परिजन
परिजनों के अनुसार, 30 वर्षिय मृतक संदीप दुबई के एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. 20 अप्रैल को अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि शव को लाने के लिए जिला प्रशासन और गृह मंत्रालय से भी गुहार लगाई गई, लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिल पाई है. दरअसल कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने पूरी तरह से बंद है. ऐसे में बिना गृह मंत्रालय के अनुमति के शव नहीं आ सकता है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST