प्रतापगढ़: मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऐंठू गांव में शुक्रवार को छोटेलाल सरोज की बकरी पड़ोसी हरिओम के खेत में चली गई थी. आरोप है कि पड़ोसी हरिओम ने शुक्रवार को छोटेलाल को खूब गाली दी. शनिवार सुबह छोटेलाल की बकरी फिर हरिओम के खेत मे चली गई.
इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौच शुरू हो गया. कुछ ही देर में दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हो गए. मारपीट के दौरान छोटेलाल सरोज के सिर पर गहरी चोटें आ गई, जिससे छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई.