उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत - प्रतापगढ़ क्राइम समाचार

यूपी के प्रतापगढ़ में मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऐठूं गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं.

pratapgarh crime news
मानिकपुर थाना क्षेत्र की घटना

By

Published : May 16, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऐंठू गांव में शुक्रवार को छोटेलाल सरोज की बकरी पड़ोसी हरिओम के खेत में चली गई थी. आरोप है कि पड़ोसी हरिओम ने शुक्रवार को छोटेलाल को खूब गाली दी. शनिवार सुबह छोटेलाल की बकरी फिर हरिओम के खेत मे चली गई.

इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौच शुरू हो गया. कुछ ही देर में दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हो गए. मारपीट के दौरान छोटेलाल सरोज के सिर पर गहरी चोटें आ गई, जिससे छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. घायलों में दो महिला व एक छोटा बच्चा भी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटनास्थल पर पहुंचे सीओ कुंडा राधेश्याम ने फोन पर बताया कि सभी घायलों का इलाज हो रहा है. मृतक के शव को पंचनामे के लिए भेज दिया गया है. अभी किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है, हालांकि अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details