प्रतापगढ़: जिले के लालगंज कोतवाली इलाके में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर सड़क पार कर रहे एक युवक को रायबरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसको अपनी आगोश में ले लिया. कार युवक को 6 किमी. तक घसीटती रही. पीछे बाइक सवार शोर मचाते रहे, लेकिन चालक नहीं रुका. हंडौर से 6 किमी बाद लीलापुर चौकी की पुलिस को देख चालक कार रोक कर भाग निकला. वहीं युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
- जिले के लालगंज कोतवाली इलाके में एक युवक लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर हंडौर में दूसरी पटरी पर समोसे लेने सड़क पार कर रहा था.
- इसी दौरान रायबरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने उसको अपने चपेट में ले लिया.
- कार युवक को 6 किमी. तक लगातार घसीटती रही.
- हंडौर से 6 किमी बाद लीलापुर चौकी की पुलिस को देख चालक कार रोक कर भाग निकला.
- वहीं इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.