उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सड़क पार कर रहे युवक को 6 किमी. तक कार ने घसीटा, मौत - प्रतापगढ़ सड़क हादसे में एक की मौत

यूपी के प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली इलाके में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर सड़क पार कर रहे एक युवक को रायबरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसको अपनी चपेट में ले लिया. कार युवक को 6 किमी. तक घसीटती रही. पुलिस को देख चालक कार रोक कर भाग निकला, वहीं युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
सड़क पार कर रहे युवक को 6 किमी तक कार ने घसीटा.

By

Published : Mar 5, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के लालगंज कोतवाली इलाके में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर सड़क पार कर रहे एक युवक को रायबरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसको अपनी आगोश में ले लिया. कार युवक को 6 किमी. तक घसीटती रही. पीछे बाइक सवार शोर मचाते रहे, लेकिन चालक नहीं रुका. हंडौर से 6 किमी बाद लीलापुर चौकी की पुलिस को देख चालक कार रोक कर भाग निकला. वहीं युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क पार कर रहे युवक को 6 किमी तक कार ने घसीटा.
  • जिले के लालगंज कोतवाली इलाके में एक युवक लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर हंडौर में दूसरी पटरी पर समोसे लेने सड़क पार कर रहा था.
  • इसी दौरान रायबरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने उसको अपने चपेट में ले लिया.
  • कार युवक को 6 किमी. तक लगातार घसीटती रही.
  • हंडौर से 6 किमी बाद लीलापुर चौकी की पुलिस को देख चालक कार रोक कर भाग निकला.
  • वहीं इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: महिला ने फांसी लगाने की धमकी, एक साल से काट रही पुलिस विभाग के चक्कर

मौके पर देखते ही देखते भारी भीड़ भी जमा हो गई. भीड़ की मदद से पुलिस ने कार को पलट कर युवक के शव को कार के नीचे से निकाला. शव पूरी तरह से छत विक्षत हो चुका था. पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए कोशिश की तो नगर कोतवाली के अचलपुर का रहने वाला कल्लू जो कि राजापाल टंकी पर अण्डे के होलसेलर आरिफ एंड ब्रदर्स पर सप्लाइ का काम करता था और डाला गाड़ी लेकर निकला था.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details