उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार दो युवकों को टेंपो ने मारी टक्कर, 1 की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

बाइक सवार दो युवकों को टेंपो ने मारी टक्कर,
बाइक सवार दो युवकों को टेंपो ने मारी टक्कर,

By

Published : May 11, 2021, 5:00 PM IST

प्रतापगढ़:जिले में कंधई थाना क्षेत्र के पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों को मंगलवार सुबह टेंपो ने टक्कर मार दी. टेंपो की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

जानिए पूरा मामला

जिले में सड़क हादसा पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर बनी तेरहमील स्थित स्टेट बैंक शाखा के सामने हुआ है. बताया जा रहा है कि अंतू थाना क्षेत्र के गड़वारा गांव निवासी मनीष कुमार मिश्र पुत्र राजमणि मिश्र 22 वर्ष अपने जीजा आशीष के साथ अपनी रिश्तेदारी पट्टी कस्बे के लिए निकले थे, तभी सामने से आ रही अनियंत्रित टेंपो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पीछे बैठे युवक(साले) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर दीवानगंज चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details