प्रतापगढ़:यूपी सरकार की सख्ती के बाद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक्शन में आ गई है. इसी क्रम में कंधई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को चालान कर जेल भेज दिया है.
प्रतापगढ़: अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार - कंधई पुलिस
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से एक अवैध असलहा समेत कारतूस भी बरामद किया है.
एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर ग्रामीण और शहरी थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. बीते गुरुवार कोल कंधई पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त कंधई कोतवाली के बाहूपुर के पास है. जानकारी मिलते ही सक्रियता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस को आता देख अभियुक्त ने मौके से भागने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम विजय कुमार सिंह बताया. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के पास एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है.