उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत - woman died due to lightning

प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में बिजली गिरने से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांंती देवी की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अभयराज यादव ने अपने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया.

etv bharat
आकाशीय बिजली.

By

Published : Apr 21, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के बाघराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में बिजली गिरने से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांंती देवी की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि शाम को वह घर से निकल कर जानवरों के लिए भूषा लेने पशुशाला की ओर जा रही थी. इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से महिला उसकी चपेट आ गई और जब तक लोग कुछ कर पाते उससे पहले ही शांती देवी की मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें-यूपी में 8 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 1192 पहुंचा

इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अभयराज यादव ने अपने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया. साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details