उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांस काटने के विवाद में बुजुर्ग की हत्या - दबंगों की दबंगई

प्रतापगढ़ जिले की लालगंज थाना के अंतर्गत बेनीपुर मधुकरपुर गांव में बांस काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा गया कि एक पक्ष ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी. हल्ला गुहार सुनकर पहुंचे परिजनों ने उनको आनन-फानन में सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.

बांस काटने के विवाद में बुजुर्ग की हत्या
बांस काटने के विवाद में बुजुर्ग की हत्या

By

Published : Jul 25, 2021, 2:57 AM IST

प्रतापगढ़: जिले की लालगंज थाना के अंतर्गत बेनीपुर मधुकरपुर गांव में बांस काटने को विवाद को लेकर के दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. इस हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेनीपुर मधुकर गांव में एक बुजुर्ग मुनीश्वर दत्त पांडे घर पर लेटे हुए थे. तभी बाग में कुछ काटने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर वहां जा कर देखा तो उनका पड़ोसी बॉस काट रहा था. जिसे मुनीश्वर दत्त ने मना किया. दबंग पड़ोसी नहीं माना और बांस काटता रहा. जिसकी वजह से मुनीश्वर दत्त और दबंग में कहासुनी होने लगी. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दबंग ने मुनेश्वर दत्त पांडे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

आरोप है कि लाठी डंडों से लैस आधा दर्जन दबंग पड़ोसियों ने मुनीश्वर दत्त को पीट कर मौत के घाट उतार दिया. हल्ला गुहार सुनकर पहुंचे परिजनों ने उनको आनन-फानन में सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

वहीं परिवार वालों ने शुकुल लालगंज थाने लाकर कई घंटों तक हंगामा भी काटा. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों ने समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें- बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े पीआरडी जवान को मारी गोली

वहीं, लालगंज एसओ का कहना है कि बांस काटने को विवाद को लेकर के पड़ोसी ने लाठी-डंडों से मारपीट कर बुजुर्ग मुनीश्वर दत्त पांडे को घायल कर दिया गया था, जिससे उनकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर मिल गई है और मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश भी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details