प्रतापगढ़: जिल के लालगंज कोतवाली के बेलहा इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक वृद्ध की गोलीमार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस मामले की छानबिन में लग गयी है. तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने उस वक्त बुजुर्ग को निशाना बनाया, जब वो दवा लेने जा रहा था. तभी अज्ञात बदमाश बुजुर्ग को गोली मारकर मौके से फरार हो गए.