प्रतापगढ़: जिले के पीडब्लयूडी कार्यालय में बाबा साहब का जन्मदिन मनाया जा रहा था. इस दौरान विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद थे. बाबा साहब की तस्वीर को एक मेज पर रख कर पुष्पों से श्रद्धांजलि दी जा रही थी. भारत के संविधान निर्माता, देश को दिशा देने वाले बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते समय गैर जिम्मेदार अधिकारियों ने जूते चप्पल भी उतारना जरूरी नहीं समझा.
अधिकारी भूले मर्यादा, आंबेडकर जयंती पर जूते-चप्पल पहनकर दी श्रद्धांजलि - प्रतापगढ़ समाचार
यूपी के प्रतापगढ़ में पीडब्लूडी विभाग के कर्माचारी आंबेडकर जयंती पर जूते पहनकर चित्र पर माल्यार्पण करते हुए नजर आए. जिलाधिकारी रुपेश कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की बात कही है.
![अधिकारी भूले मर्यादा, आंबेडकर जयंती पर जूते-चप्पल पहनकर दी श्रद्धांजलि pratapgarh latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6787757-894-6787757-1586854158711.jpg)
माल्यार्पण करते अधिकारी
जूता पहनकर श्रद्धांजलि देने की यह घटना कैमरे में कैद हो गई. जिलाधिकारी रूपेश कुमार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की बात कही है. आंबेडकर साहब का जन्म दिवस मनाने वालों में अधिशाषी अभियंता शैलेंद्र कुमार, सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक संदीप कुमार, प्रधान सहायक प्रभात कुमार वर्मा मौजूद थे.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST