प्रतापगढ़ः जिले में गैर मान्यता के ही 65 मदरसे संचालित किए जा रहे हैं. शासन के सर्वे के आदेश के बाद अफसरों की जांच में ये खुलासा हुआ है. इसके बाद अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. गैर मान्यता के संचालित 45 मदरसों ने शासन द्वारा मांगे गए 12 बिंदुओं की सूचना जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को दे दी है, जबकि 20 मदरसों ने अभी तक जांच अधिकारी के द्वारा सूचना मांगने के बावजूद भी कोई भी सूचना उपलब्ध नहीं कराया है.
गैर मान्यता के सदर तहसील में 12, रानीगंज 23, पट्टी में 7, कुंडा 12, लालगंज तहसील में 11 मदरसे चलाए जा रहे हैं. मदरसों को अफसरों ने चिन्हित कर लिया है. जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि कई मदरसे विभाग से कोई भी मान्यता नहीं लेना चाहते थे, जबकि कुछ मदरसों ने मान्यता लेने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मान्यता किसी कारण बस हो नहीं सकी. 10 अक्टूबर तक जिला अल्पसंख्यक अधिकारी द्वारा मदरसे का सर्वे रिपोर्ट प्रतापगढ़ के डीएम को सौंपेंगे. इसके बाद डीएम 25 अक्टूबर तक शासन को इन गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की 12 बिंदु की सर्वे रिपोर्ट प्रेषित करेंगे.
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी एसएन तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले भर में गैर मान्यता के संचालित मदरसे का सर्वे किया जाना था. जिले भर में 65 मदरसे चिन्हित किए गए हैं. 45 ने 12 बिंदु की सूचना दे दी है, जबकि 20 मदरसों ने अभी तक कोई भी सूचना नहीं दी है. कई मदरसे अपने संगठन के माध्यम मदरसे को संचालित करना चाहते हैं. वहीं, जिलाधिकारी के माध्यम से इनकी जानकारी शासन को प्रेषित कर देनी है, जो 12 बिंदु की सूचना नहीं देंगे उसको भी शासन को अवगत कराया जाएगा.