प्रतापगढ़: पट्टी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और वाट्सऐप ग्रुप के जरिए धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की थी. जेल जाने वालों में वाट्सऐप ग्रुप का एडमिन भी शामिल है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की लाइटें बंदकर मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने कर कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुटता दिखाने की अपील की थी. वहीं पट्टी के रहने वाले दो युवकों ने अपने घरों की लाइटों का फोटो वायरल कर दिया, जिसके बाद पट्टी एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.