प्रतापगढ़: कुंडा से विधायक व पूर्व मंत्री राजा भैया के नाम की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील चैट करने का मामला सामने आया है. राजा भैया के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांगे जा रहे हैं. इसकी जानकारी होने पर राजा भैया ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है.
पूर्व मंत्री राजा भैया के नाम की आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर की जा रही अश्लील चैट - fake account of former minister Raja Bhaiya
प्रतापगढ़ में पूर्व मंत्री राजा भैया के नाम की आईडी बनाकर अश्लील चैट और फेसबुक पर लोगों से पैसों की डिमांड की जा रही है. मामला संज्ञान में आने पर एसपी से शिकायत की गई है.
जनसत्तादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के नाम की फेसबुक फर्जी आईडी बनाकर अश्लील चैट की जा रही है. फर्जी आईडी के माध्यम से लोगों से रुपये की डिमांड की जा रही है. रघुराज प्रताप सिंह का बड़ा नाम होने के चलते हालांकि किसी भी पीड़ित ने इसकी शिकायत नहीं की. इसका फायदा फर्जी आईडी चलाने वाले उठाते रहे. राजा भैया के नाम से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्यूटर पर फर्जी आईडी बनाई गई है. इंस्टाग्राम की आईडी से कई लोगों से अश्लील चैट की गई है और फेसबुक की आईडी से कई लोगों से पैसे की डिमांड की गई है.
अब किसने डिमांड पर किसने पैसे दिए और किसने नहीं इसकी जानकारी नहीं हुई है. लेकिन, जनसत्ता दल के अध्यक्ष ने इसका संज्ञान लिया है. उन्होंने अपने प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव के माध्यम से इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुंडा कोतवाल को यूआरएल सहित आईडी और चैट के कुछ अंश की प्रतिलिपि उपलब्ध कराई गई है. प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि राजा भैया की छवि को धूमिल करने का घृणित कार्य विपक्षी कर रहे हैं. इसके चलते इसकी शिकायत की गई है.
यह भी पढ़ें: बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह धरने पर बैठे