प्रतापगढ़: समाजवादी पार्टी विधायक आरके वर्मा की मुश्किलें बढ गई है और गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. रानीगंज विधानसभा से सपा विधायक आरके वर्मा के खिलाफ एमपी एमएल कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. कोर्ट में हाजिर ने होने पर यह गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. इसके साथ ही कोर्ट ने पुलिस को 12 दिसंबर को आरके वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, विधायक आरके वर्मा के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत जेठवारा थाने में मामला दर्ज हुआ था. यह मुकदमा बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता कन्हैया लाल सरोज की तहरीर पर दर्ज हुआ था. वर्मा पर आरोप है कि चुनाव प्रचार करने के दौरान विधायक ने गुलाब सिंह को मोबाइल पर धमकी दी थी.