उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की बत्ती गुल, 36 लाख रुपये बिल बकाया होने पर विद्युत विभाग ने काटी लाइन - प्रतापगढ़ की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के जिले प्रतापगढ़ में डायट में लगभग महीने भर से बिजली गायब है. जिसके चलते बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि डायट का 36 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया है.

जिला शिक्षा
जिला शिक्षा

By

Published : Apr 6, 2023, 9:34 PM IST

प्रतापगढ़:जनपद प्रतापगढ़ के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में तकरीबन महीने भर से बिजली गुल है. विद्यतु विभाग के अफसरों ने बिजली काट दी है. जिसके चलते गर्मी में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, डायट का 36 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया है. जिसको लेकर विभाग के कर्मचारियों ने ये कार्रवाई की है.

डायट में विद्युत व्यवस्था ठप होने से एक महीने से सैकड़ों छात्र गर्मी में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. वहीं, दूसरी तरफ डायट के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने बिजली विभाग के अफसरों पर जबरन लाइन काटने का आरोप लगाया है. इधर, बिजली नहीं आने से डायट कार्यालय का काम प्रभावित हो रहा है. कर्मचारी डायट का प्रशासनिक काम नहीं कर पा रहे हैं. पूरा मामला पट्टी तहसील के अतरसंड में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का है. बिजली की लाइन काटे जाने को लेकर एक छात्रा ने बताया कि संस्थान में जनरेटर समेत इन्वर्टर की व्यवस्था की गई है, लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं चल पाता है. महीने भर से बिजली नहीं आ रही है. जिससे काफी परेशानी हो रही है. फिलहाल बिजली क्यों नहीं आ रही हैं, इस बार में हमें कोई जानकारी नहीं है.

डायट प्राचार्य अशोक कुमार ने बताया कि मैं 1 मार्च को डायट में प्राचार्य के पद कार्यभार ग्रहण किया है. पहले सप्ताह में एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि आपका बिजली बिल नहीं जमा है, जिसके चलते बिजली कटवा दी गई है. साथ ही आपके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि हमने भुगतान के लिए शासन को पत्र लिखा है. जैसे शासन से भुगतान होगा, वैसे बिल जमा कर दिया जाएगा. कार्यालय में काफी नुकसान हो रहा है. बच्चे गर्मी में परेशान हैं.

प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि विद्युत विभाग के अफसरों से कई बार लाइन जोड़ने के लिए अनुरोध किया, लेकिन अभी तक लाइन नहीं जोड़ी गई. उन्होंने बताया कि लगभग 36 लाख रुपए बिल बकाया है. जिसके चलते विभाग ने लाइन काट दी है. विद्यालय में जनरेटर की व्यवस्था की गई है, लेकिन कई बार खराब हो जाता है. जिससे बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. कई बार एसडीएम से बात की गई, बावजूद इसके अभीतक लाइन जोड़ी गई है. उनका कहना है कि इस संबंध में जिलाधिकारी से बात करुंगा.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में दूसरा आईपीएल मैच कल, जानिए कितने बजे तक मिलेगी मेट्रो और सिटी बस की सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details