प्रतापगढ़:जनपद प्रतापगढ़ के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में तकरीबन महीने भर से बिजली गुल है. विद्यतु विभाग के अफसरों ने बिजली काट दी है. जिसके चलते गर्मी में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, डायट का 36 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया है. जिसको लेकर विभाग के कर्मचारियों ने ये कार्रवाई की है.
डायट में विद्युत व्यवस्था ठप होने से एक महीने से सैकड़ों छात्र गर्मी में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. वहीं, दूसरी तरफ डायट के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने बिजली विभाग के अफसरों पर जबरन लाइन काटने का आरोप लगाया है. इधर, बिजली नहीं आने से डायट कार्यालय का काम प्रभावित हो रहा है. कर्मचारी डायट का प्रशासनिक काम नहीं कर पा रहे हैं. पूरा मामला पट्टी तहसील के अतरसंड में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का है. बिजली की लाइन काटे जाने को लेकर एक छात्रा ने बताया कि संस्थान में जनरेटर समेत इन्वर्टर की व्यवस्था की गई है, लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं चल पाता है. महीने भर से बिजली नहीं आ रही है. जिससे काफी परेशानी हो रही है. फिलहाल बिजली क्यों नहीं आ रही हैं, इस बार में हमें कोई जानकारी नहीं है.