प्रतापगढ़: जिले के जेठवारा क्षेत्र में जनता पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं हो रहा है. लॉकडाउन के बीच सब्जी की दुकानों भीड़ नजर आती है. बाजारो में लोगों की सुबह से ही भारी भीड़ जुट जाती है. बिना मास्क के लोग बाजारों में घूमते नजर आते हैं.
प्रतापगढ़ लॉकडाउन: बाजारों में दिखी भीड़, नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - प्रतापगढ़ लॉकडाउन
यूपी के प्रतापगढ़ में जनता पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं हो रहा है. लोग बिना मास्क के ही बाजारों में घूमते नजर आते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश के बाद भी खरीदारों पर कोई असर नहीं दिखा.
बाजारों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
लॉकडाउन का जनता पर नहीं पड़ा कोई असर
जेठवारा में कोरोना को लेकर किए गए लॉकडाउन का जनता पर कोई असर नजर नहीं आ रहा है. लॉकडाउन के बीच सब्जी की दुकानों पर भीड़ नजर आती है. क्षेत्र के कई बाजारों का यही रहता है. लोगों में एक दूसरे से एक मीटर की दूरी भी नहीं दिखती है. इस क्षेत्र में पुलिस की भी कोई व्यवस्था नहीं है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST